देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने एक संयुक्त वक्तव्य में नैनीताल जनपद के रामनगर के दूल्हे पूरी के युवा सैनिक अशोक नेगी के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
कांग्रेस नेताओं की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वाल राइफल के नौजवान सैनिक अशोक नेगी राजस्थान में तैनात थे। वे वहां एक घटना में शहीद हो गए। कांग्रेस नेताओं ने अशोक नेगी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है और कहा है कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।