हरिद्वार, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने भूपतवाला स्थित मै. रुद्र भारत गैस एजेंसी (बीपीसी) और मै. हरीगंगा भारत गैस एजेंसी बहादराबाद पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिली।
शनिवार को निरीक्षण के दौरान भूपतवाला स्थित रुद्र गैस एजेंसी पर स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला और न ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई पर्चियों पर गैस प्राप्ति के हस्ताक्षर मिले। निरीक्षण में एजेंसी के गोदाम पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मौजूद नहीं था। वहीं हरीगंगा गैस एजेंसी बहादराबाद पर शिकायत पुस्तिका मौजूद नहीं मिली। जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल ने बताया कि अनियमितताओं के संबंध में दोनों गैस एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एजेंसियों का उत्तर संतोषजनक न होने पर बीपीसीएल कपनी को जुर्माने और सस्पेंशन की कार्रवाई लिए लिखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान एमएस रावत, पूनम सैनी, ममता ग्वाड़ी आदि उपस्थित रहे।