हल्लानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी है। आंदोलनरत छात्रों के साथ वार्ता के लिए एसडीएम सदर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद परिषद कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तीन दिनों से चली आ रही तालाबंदी को खत्म कर दिया।
छात्र नेताओं ने कहा कि वे आगामी तीन दिनों तक तालाबंदी नहीं करेंगेे लेकिन इस दौरान मौन धारण कर एमएससी, एमकॉम, एनसीसी और नये विषयों के संचालन को लेकर सांकेतिक आंदोलन जारी रहेगा। एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि शासन स्तर पर छात्रों की मांगों पर तेजी से कार्यवाही चल रही है। छात्रों ने प्रशासन को तीन दिन की मोहलत देते हुए महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया और कक्षाएं यथावत चलाने के लिए सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक सिंह पुजारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस सिंह महर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित देउपा, नीरज सक्टा, कुशाग्र वर्मा, हर्षित राय, कमल बिष्ट, रवि शंकर, दीपा जोशी, कोमल जोशी, चंद्रमणी जोशी, ललित जोशी, रोहित खर्कवाल, अंकित खर्कवाल आदि मौजूद रहे।