दून विवि में सेंटर ऑफ इनोवेशन, इनक्यूबेशन, एंटरप्रेन्योरशिप का हुआ उद्घाटन

देहरादून, दून विश्वविद्यालय में सोमवार को द सेंटर ऑफ इनोवेशन, इनक्यूबेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड इंडस्ट्री रिलेशंस का उद्घाटन किया गया। इस दौरान डिजिटल उद्यमिता में उभरते मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन हुआ।
इस दौरान वीसी प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि यह केंद्र छात्रों को नवाचार और रचनात्मकता इनपुट के साथ सशक्त करेगा। जो डिजिटल मानवता पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ भविष्य के छात्र उद्यमिता के अवसर पैदा करेगा। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डॉ. सुधांशु जोशी ने कहा कि उपयोगकर्ता केंद्रित प्रौद्योगिकी और नवाचार समर्थन के माध्यम से छात्रों को पंख प्रदान करना है। केंद्र का विजन छात्रों के विचारों को व्यर्थ नहीं जाने देना है। इस दौरान प्रो. आरपी ममगैन, समन्वयक, सीआईआईईआईआर के समन्वयक प्रो. आरपी ममगाईं,प्रो. कुसुम अरुणाचलम, हेड, स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेज की हैड प्रो. कुसुम अरुणाचलम, हैड आफ मैनेजमेंट प्रो. एचसी पुरोहित, डॉ राजेश कुमार ,प्रो. एसी जोशी, डॉ. नरेंद्र रावल और डॉ. धृति ढोंडियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *