देहरादून,सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त रामदयाल कमरे में मृत मिला। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। पुलिस उसकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।
थाना रायपुर को सिटी कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श कालोनी रायपुर निकट रिंग रोड देहरादून निवासी एक व्यक्ति काफी देर से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। इस सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर मौजूद मिले व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मेरे घर पर रामदयाल पुत्र रामचन्द्र निवासी 255/96 निगम बाग कुन्डरी लखनऊ उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष विगत 03-04 वर्षों से किराये पर रह रहा था। जो कल रात से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर आस-पास के लोगों व मकान मालिक की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया तो रामदयाल चित अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर रामदयाल को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों के द्वारा रामदयाल को मृत घोषित किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक रामदयाल रिंग रोड रायपुर देहरादून में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर था जो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी जिनके द्वारा बताया गया कि वह लोग लखनऊ उ0प्र0 में रहते हैं। हमारे पहुंचने पर ही मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जाये। मृतक के परिजनों के आने पर मृतक की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी। मृतक की मृत्यु के कारणों की जांच जारी है।