देहरादून। देर रात ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर आबकारी विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि देर रात सूचना मिली की दिल्ली नंबर की एक लग्जरी कार होंडा सिटी से कुछ लोग हरिद्वार की ओर से तस्करी कर अंग्रेजी शराब ऋषिकेश लेकर आ रहे हैं। सूचना के बाद विभाग ने दबिश देने के लिए नाकेबंदी कर दी। श्यामपुर रेलवे फाटक के समीप एक कार को रोका गया।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि होंडा सिटी कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के भीतर से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब तस्करी के आरोप में मौके से मनोज और अमित दोनों निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर दी गई।