राजधानी आने वाले पत्रकारों को रात्रि विश्राम की व्यवस्था देने की सीएम की घोषणा का स्वागत किया

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी जनपदों से राजधानी आने वाले पत्रकारों को रात्रि विश्राम की बेहतर व्यवस्था दी जाने की घोषणा की है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने राजधानी आने वाले अन्य जनपदों के पत्रकारों को रहने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने बताया कि रवांई घाटी पत्रकार संघ के सांकरी में आयोजित अधिवेशन में संगठन ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया था जिसमें पहाड़ी जनपदों से राजधानी आने पर पत्रकारों को निःशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था किये जाने,तहसील व ब्लॉक स्तरीय पत्रकारों को मान्यता मिलने ,यमुनोत्री धाम क्षेत्र में प्रेस क्लब निर्माण सहित आपदाग्रस्त जनपदों के पत्रकारों का 20 लाख का जीवन बीमा किये जाने की मांग की थी जिस पर मा मुख्यमंत्री श्री धामी ने देहरादून में पत्रकारों के एक अधिवेशन में अन्य जनपदों से आने वाले पत्रकारों को रात्रि विश्राम की व्यवस्था किये जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के हित मे धामी सरकार कार्य कर रही है जो समय समय पर पत्रकारों को नजर भी आयेगी। इधर रवांई घाटी पत्रकार संघ ने जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री श्री धामी के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का आभार जताते हुए अन्य मांगों पर विचार करते हुए कार्यवाही की उम्मीद जताई है। आभार जताने वाले पत्रकारों में अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामन्त्री विजयपाल रावत, दिनेश रावत, राधेकृष्ण उनियाल, जय प्रकाश बहुगुणा,बलदेव भंडारी,तिलक चन्द रमोला, ओंकार बहुगुणा, द्वारिका सेमवाल, नितिन चौहान, भगवती रतूडी,मदन पैन्यूली उपेंद्र असवाल,संदीप, विनोद रावत, वीरेंद्र सिंह, नीरज, भगत राणा, हरीश चौहान, राजेन्द्र चौहान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *