डीएम ने निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया

रूद्रपुर, जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) युगल किशोर पंत ने नगर पंचायत शक्तिगढ़ एवं केलाखेड़ा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। उन्होने बताया कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड सितारगंज अरविन्द सिंह नेगी को निर्वाचन अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोनिवि खटीमा प्रमोद कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई रूद्रपुर विनय कुमार को आरक्षित निर्वाचन अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोनिवि रूद्रपुर को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। नगर पंचायत केलाखेड़ा हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि काशीपुर अरूण कुमार को निर्वाचन अधिकारी, सहायक अभियन्ता चतुर्थ सिंचाई खण्ड काशीपुर पवन कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बाजपुर बलभद्र सिंह को आरक्षित निर्वाचन अधिकारी, सहायक अभियन्ता तृतीय सिंचाई खण्ड रूद्रपुर विशाल प्रसाद को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित नामित अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी के नियन्त्रण में कार्य सम्पादन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *