बेटियां हर क्षेत्र में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहींः राज्यपाल

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ऐकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि बेटी हमारा सम्मान हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूल की ईयर बुक का विमोचन भी किया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ऐकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राज्यपाल ने कहा कि बेटियां आज प्रत्येक क्षेत्र में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। हमारी बेटियों की उपलब्धियां हमें गौरवान्वित करती हैं। कहा कि छात्राएं हमेशा बड़े सपने देखें और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में नई चुनौतियां हमारे सामने हैं। आप सभी को इन चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। कहा कि परिवर्तन की क्रांति का नेतृत्व करते हुए समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें। कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए महिलाओं को महत्वपूर्ण रोल अदा करना होगा। कहा कि सेना में भी बेटियों के लिए नए अवसर खुले हैं वहीं उद्यमिता के क्षेत्र में भी बालिकाएं नेतृत्व कर रही हैं, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।राज्यपाल ने कहा कि विद्यालय ने कम समय में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। राज्यपाल ने विद्यालय में बेहतरीन शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने स्कूल में अपनायी जाने वाली बेस्ट प्रेक्टिसेस को अन्य स्कूलों के साथ साझा करने का सुझाव दिया। स्कूल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मदनजीत सिंह, निदेशक तरूणजोत सिंह, अकादमिक निदेशक अनंतदत्त थपलियाल और प्रधानाचार्य नैना ढिल्लन, नेहा जोशी के अलावा बालिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *