शक्ति पंप्स को मिला यूनीडायरेक्शनल सोलर वाटर पंप’ के लिए अपना पहला पेटेंट

देहरादून, भारत में ऊर्जा कुशल पंपों और मोटर निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी, शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को उनके ‘ग्रिड से जुड़े उर्जा निर्माण के लिए यूनीडायरेक्शनल सोलर वाटर पंप’ के नवाचार के लिए उनका पहला पेटेंट मिला है, जो की कंपनी के लम्बे इतिहास में एक बेहद गौरव का क्षण है। पेटेंट एक्ट, 1970 के प्रावधानों के मुताबिक यह पेटेंट फाइल होने के 20 साल बाद तक कंपनी के नाम पर वैध रहेगा।
अपने पहले पेटेंट के साथ, शक्ति पंप्स ने अपने नवाचार की काबिलियत और दक्षतम उत्पादों को बनाने की अपनी काबिलियत को सिद्ध करते हुए भारत के सिंचाई क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करने के प्रति अपने कर्तव्य का उदाहरण दिया है। यह अद्वितिव नवाचार सौर उर्जा आधारित होकर एक यूनी डायरेक्शनल पानी का पंप है, जो ग्रिड से जुड़कर उर्जा निर्माण करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, यह तकनीक पानी की जरूरत के अनुसार पंप के डिस्चार्ज को सीमित करने की अनुमति देती है और पानी और बिजली दोनों को बचाने में मदद करती है। इस यूनी डायरेक्शनल सोलर पंप का आविष्कार, उर्जा के सही उपयोग को सुनिश्चित करते हुए, सोलर पैनल का उपयोग कर, ग्रिड को अतिरिक्त उर्जा भेजने का काम करता है। इसके साथ ही यह पंप सीमित ऊर्जा का उपयोग कर, ऊर्जा और पानी दोनों की बचत करता है।
इस नवाचार की परिकल्पना और इसका विकास शक्ति पंप्स की एक बेहद कुशल टीम द्वारा श्री दिनेश पाटीदार, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के नेतृत्व में किया गया, सर्वाधिक ऊर्जा कुशल और सस्टेनेबल पंपिंग समाधान प्रस्तुत करने के लक्ष्य से साथ।
दिनेश पाटीदार, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि – “हमारे शोध और विकास इकाई की इस बेहतरीन सफलता पर हमें बेहद गर्व और ख़ुशी है। ये हमारा सतत प्रयास रहता है की रिसर्च और डेवलपमेंट में लगातार निवेश करते हुए, हम हमारे ग्राहकों की प्राथमिकताओं को समझें और उन तक ऊर्जा कुशल और सबसे आधुनिक नवाचार लेकर आए। मैं अपनी टीम का भी आभार व्यक्त करता हूँ, उनकी अथक मेहनत से मिले इस पहले पेटेंट के लिए। हालांकि ये शक्ति पंप्स का पहला पेटेंट है, लेकिन हमने 28 और पेटेंट के लिए आवेदन दे रखे है, जो यह दर्शाता है की हम रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में नवाचार के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *