देहरादून, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2081 और लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, इस दौरान 3295 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 25560 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार सामने आए 2081 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चंपावत में 26, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, ऊधमसिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी के 14 मामले शामिल हैं। बुधवार को 3295 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं।
विकासनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार तीसरे दिन भी भारी कमी दर्ज की गई है। विकासनगर क्षेत्र में कराई गई कोविड जांच में कुल 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के मामलों में आ रही कमी से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। उधर, स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। कोरोना संक्रमण की जांच कि लिए क्षेत्र में की जा रही आरटीपीसीआर व एंटिजन जांच में बुधवार को 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उप जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह का कहना है कि तीन दिनों से कोविड जांच के दौरान पाए जाने वाले मरीजों की कम संख्या आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है। यदि इसी प्रकार की स्थिति रही तो एक सप्ताह में संक्रमण का प्रभाव काफी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्रवासियों को और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। जब तक संक्रमण से पूरी तरह विकासनगर क्षेत्र को मुक्ति नहीं मिल जाती तब तक मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी के नियम के मामले में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। इसके अलावा होम आइसोलेशन में भेजे गए संक्रमितों को भी सुरक्षित तरीके से अपना उपचार पूरा करना चाहिए।