रायवाला, हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हनुमान चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पवर्षा कर पथ संचलन कर रहे स्वयं सेवकों का स्वागत किया।
रविवार को पथ संचलन के दौरान अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी वर्ष प्रतिपदा के दिन ही हुआ था। लिहाजा जहां संपूर्ण भारत में हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है। वहीं, संघ संस्थापक डा. हेडगेवार का भावपूर्ण स्मरण किया जाता है।