ऋषिकेश, तीर्थनगरी ऋषिकेश में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन माता के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। मंदिरों में पहुंचकर माथा टेका और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं, देर शाम मंदिरों में महिला कीर्तन मंडली ने माता का गुणगान किया।
चौत्र नवरात्र से समूचा शहर भक्ति से सराबोर है। घरों में सुबह शाम घंटी और शंख की ध्वनि गुंजायमान रही। रविवार को दूसरे दिन माता के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की घरों और मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। त्रिवेणी घाट स्थित श्री दुर्गा मंदिर, मनीराम मार्ग पर श्री दुर्गा शक्ति मंदिर, देहरादून रोड पर श्री दुर्गा मंदिर, सात मोड के समीप मनइच्छा देवी मंदिर, ढालवाला में भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ रही। देर शाम तक माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विधिविधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।