विधायक विनोद चमोली ने किया सड़क चौड़ीकरण, विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य का शुभारंभ

देहरादून, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ संसारी मंदिर पित्थूवाला एवं राजराजेश्वरी मंदिर टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास में होने वाले भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के पश्चात चंद्रमणि पित्थूवाला स्थित संसारी मंदिर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक चमोली ने कहा कि कार्यदाई संस्था जिला पंचायत द्वारा 57 लाख अनुमानित लागत से भवन एवं पार्किंग का निर्माण होगा।
चमोली ने कहा कि देश के विकास विशेषकर सेना में गोरखाओं का अतुलनीय योगदान है, धर्मपुर विधानसभा में किए जाने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए विधायक ने कहा कि लोग चकित होते हैं कि मैं सारे चुनाव कैसे जीतता हूं, मैं निरंतर जनता के बीच रहकर विकास कार्य करता हूं और मुझे नागरिकों से भी पहले अपनी अंतरात्मा को जवाब देना होता है, इसीलिए मैं चुनाव के समय अधिक चिंतित नहीं होता क्योंकि जानता हूं जनता का आशीर्वाद मुझे अवश्य मिलता है।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, सह सोशल मीडिया प्रभारी भुवनेश कुकरेती, गोरखा संघ सेवला कलां के अध्यक्ष मोहन सिंह थापा ,पूर्व अध्यक्ष भीम बहादुर थापा, कैप्टन आर एस थापा , गोरखा संघ महिला अध्यक्ष मीना थापा, भाजपा की महिला नेत्री अनुराधा वालिया, अंजु ध्यानी, लक्ष्मी गुसाईं, विनीता थापा तथा पुष्कर चौहान, पीएम डिमरी, शुभम तिवारी, प्रमोद रोहिल्ला के साथ ही जिला पंचायत देहरादून की अपर मुख्य अधिकारी अंशिका स्वरूप, सहायक अभियंता राहुल भट्ट सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व विधायक विनोद चमोली ने पथरी बाग देहरादून स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में लगभग 22 लाख रुपए से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक हॉल का भूमि पूजन तथा टी-प्वाइंट मोथरोवाला रोड से कारगी चौक तक  सड़क चौड़ीकरण तथा विद्युत पोल शिफ्टिंग (अनुमानित लागत 3 करोड़) का भी कार्यारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *