एनएच चैड़ीकरण की भू अधिग्रहण प्रक्रिया में 120 करोड़ रु का मुआवजा बांटा जा चुका

देहरादून, पावंटा-बल्लूपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 72 के किमी 104 से 149 किमी के बीच चैड़ीकरण के चल रही अधिग्रहण की प्रक्रिया में प्रशासन अब तक 120 करोड़ रुपये मुआवजा बांट चुका है। इस इलाके में जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण हो रही है, उनमें कोई मुआवजा पाने से छूटा है तो वह अपने दस्तावेजों संग आवेदन कर सकता है।
विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि राजमार्ग के 45 किलोमीटर हिस्से में चैड़ीकरण के लिए अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि 21 राजस्व ग्रामों में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें हसनपुर, माजरी, कल्याणपुर, जाटोवाला, मटक माजरी, कुन्जा, तिपरपुर, शाहपुर कल्याणपुर, प्रतीतपुर कल्याणपुर, झाझरा में अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी कर कब्जा एनएच को दे दिया गया है। गांव बद्रीपुर, कुल्हाल मटक, धर्मावाला, सभावाला, शेरपुर, शीशमबाड़ा, आरकेडिया ग्रांट, ईस्ट होप टाउन, मेदनीपुर बद्रीपुर में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस की अवधि को 60 दिन होते ही यहां भी कब्जा दे दिया जाएगा। बताया कि कुंजाग्रांट और आदूवाला में निजी भूमि प्रभावित नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *