टिहरी जिले में 8 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त

टिहरी, अतिवृष्टि के कारण जनपद में 08 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हंै, जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है, जिनमें तहसील गजा के ग्राम सौड़ की पेयजल लाईन 25 जुलाई, 2022, तहसील नरेंद्रनगर के ग्राम पसर तलाई दोगी पेयजल लाईन 26 जुलाई, विकासखंड जाखणीधार के ग्राम नवाकोट में नवाकोट-जाखणीधार-रोडधार पेयजल लाईन व तहसील गजा के ग्राम सालाणागांव दंदोली मध्ये पेयजल लाईन 29 जुलाई, तहसील गजा के अंतर्गत सिरवाडी से श्रीकोट नामे तोक पेयजल लाईन व तहसील जाखणी धार के ग्राम पेटव में त्रिशिलो नामे तोक पेयजल लाइन 30 जुलाई की अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा विकासखंड जौनपुर के मारुखी गाड से उ.प्रा.विद्यालय घेना तक 700 मीटर पेयजल लाईन तथा विकासखंड जाखणीधार की गेंवली-देवल-अखोडीसैण पेयजल लाईन क्षतिगग्रस्त है।
वहीं जनपद में 01 राज्य मार्ग व 09 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है, जिनमें राज्य मार्ग 69 लम्बगांव-मोटना-रजाखेत-घनसाली मार्ग किमी 3 में वाशआउट होने से अवरुद्ध है। ग्रामीण मार्गों में झाला-कोटी किमी 1 में वॉशआउट, बूढाकेदार-पिनस्वाड किमी 2,3 में मलवा व किमी 13 से 18.5 में मलवा व वॉशआउट एवं भरपूर-टोल-बौंठ-खरसाडी किमी. 11 में, बागी-सिलारी किमी. 9 में, खोला(थापली)-मुसमोला किमी 05 में, डागर-कोठार-पालीगोडी किमी 02,05,06 में, गहड़-पल्या पटाला किमी 07,08 में तथा सूपणाधारी किमी 4 में मलवा आने से अवरुद्ध हैं, जबकि ग्रामीण मार्ग इठारना -कुखई किमी 6 व 7 में भारी मलवे से अवरुद्ध, जिसके 01 अगस्त 2022 तक सुचारीकरण की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *