तुलाज स्कूल में 10वीं में अर्चिता अग्रवाल व 12वीं में संजीवनी आर्य रहे टॉपर

देहरादून, तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने आज 10वीं और 12वीं के बोर्ड के परिणाम घोषित किये। 10वीं बोर्ड के परिणाम में, अर्चिता अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया, जबकि अक्षत मैत्रेय ने 96.4 प्रतिशत हासिल कर दूसरा स्थान और आस्या जोशी ने 95.2 प्रतिशत हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं बोर्ड के परिणाम में, साइंस स्ट्रीम की संजीवनी आर्य ने 99 प्रतिशत स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया, वहीँ निपुण के कुशवाहा ने 98.4 प्रतिशत स्कोर कर दूसरा स्थान और अक्षत मित्तल ने 97.2ः हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
कॉमर्स स्ट्रीम में माही जैन ने 97.4 प्रतिशत स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि स्नेहा गुप्ता ने 97.4ः और कार्तिक जैन ने 92ः स्कोर करके क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में, हेज़ल इमाम ने 98 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि हर्षवर्धन गुप्ता ने 96ः और नवजोत सिंह ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमशरू दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 12वीं बोर्ड के परिणाम में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्रों में रणविजय सिंह गौर दृ 97ः, तनिश जायसवाल दृ 95.2 प्रतिशत, आर्यश जायसवाल 95 प्रतिशत, ऋषभ कुमार 92 प्रतिशत और दिव्या रानी 90 प्रतिशत शामिल हैं। तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन और प्रधानाचार्य मृगांक पांडे ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *