देहरादून,आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आई0टी0 विभाग के प्रदेश प्रभारी सुझा गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आई0टी0 विभाग के गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली, बैठक में सुझा गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आई0टी0 विभाग के गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों के कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गये जनहित कार्य के प्रचार प्रसार को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड आई0टी0 विभाग की 5 लोकसभा सीटों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में राज्य का विकास ठप हो गया है तथा पूरे देश में भ्रष्टाचार एवं महंगाई अपने चरम पर है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धंधा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिश्तेदारों को बैगडोर से नौकरियां देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है।
उत्तराखण्ड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी से अपेक्षा की कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का प्रचार प्रसार बूथ स्तर तक ले जाने का प्रयास करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सोशल मीडिया विभाग द्वारा एक नई वेबसाइट डिजाइन की जाएगी जिससे उत्तराखंड के आमजन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य ने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूटयूब चैनलों के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कुशासन, आमजन के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनहित कार्यो को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। मौर्य ने कहा कि भाजपा हर-हमेशा झूठ का प्रचार करती है और कांग्रेस विकास के उपर बात करती है। बैठक में अंशु सक्सेना, देवनजीत, अनील नेगी, बलजीत सिंह, आशीष भारद्वाज, मधुसूदन सुन्द्रियाल, विरेन्द्र सिंह, राजबीर कण्डारी, आकाश बिरला, नानियाल सिंह, मनोज रावत, वसीम अहमद, विनय कुमार, मनोज राजपूत मौजूद थे।