“मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा”, यूपी के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली I पुलिस ने धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है I धमकी ‘डायल 112’ पर मैसेज के जरिये दी गई I

मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने यह जानकारी साझा की I धमकी देने वाले व्यक्ति का कहना है कि “मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा”। जिसके बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रधानमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

वहीं रविवार को पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 24 अप्रैल को निर्धारित कोच्चि की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाला पत्र लिखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *