सनातन धर्म पर अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहींः आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास

हरिद्वार, श्रीबनखंडी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने कहा है कि धर्म पर किसी भी प्रकार की अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजनेता चाहे किसी भी पार्टी से संबंध रखते हो। अपने निजी स्वार्थ अथवा वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म पर बयान बाजी करने से बाज आ जाए।  अन्यथा उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
भूपतवाला स्थित साधु बेला आश्रम में प्रेस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए राजनेता धर्म अथवा देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी करने से नहीं चूकते। यह सब नहीं होना चाहिए। किसी भी धर्म अथवा मजहब पर टिप्पणी करना करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा को चोट पहुंचाता है। बार-बार लगातार सनातन धर्म पर अनर्गल टिप्पणी कर मीडिया में बने रहने के लिए राजनेता ओछी राजनीति करते हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत में सभी धर्म समुदाय के लोग मिलजुलकर खुशी से रहते हैं किसी भी व्यक्ति के लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि होना चाहिए। हिंदू देवी देवता और हमारे ग्रंथ और वेद सदैव पूजनीय है। जिन पर किसी को भी किसी प्रकार की टिप्पणी का अधिकार नहीं है। हिंदू समाज सदा से ही शांतिप्रिय रहा है। लेकिन कोई भी राजनेता हमारे धर्म पर बयानबाजी करे यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों को स्वयं ही सबक मिलेगा जब जनता पूरी तरह उन्हें नकार देगी। वोट बैंक की राजनीति के लिए अक्सर नेता धर्म एवं मजहब के माध्यम से लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं। राजनेताओं को इन सब से दूर रहकर बेरोजगारी महंगाई और जनता से जुड़े मुद्दों का हल करना चाहिए। आपसी समन्वय बनाकर देश को एकता के सूत्र में पिरोना चाहिए। मिलजुलकर ही एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। तभी देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा और प्रत्येक नागरिक खुशहाल और संपन्न रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *