देहरादून, सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष कुसुम शर्मा की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय संरक्षक आर.एस. परिहार ने जानकारी दी कि 20 जनवरी को देहरादून में प्रदेश की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है। जिसमें कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे।
बैठक में शूरवीर सिंह चौहान ने गोल्डन कार्ड का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर जबर सिह पंवार ने निदेशक कोषागार उत्तराखण्ड से मांग की है कि अनियमित रूप से की गयी अंशदान कटौती शीघ्र वापस की जाय। बैठक का संचालन करते हुए वीरेन्द्र पोखरियालने प्रान्तीय पदाधिकाििरयों का आभार व्यक्त किया। बैठक में संगठन में सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यों उमा डियुन्डी, शशि बंगवाल, भगवान सिंह राणा, प्रभा शंकर कुलियाल, किशोरी लाल कुलियाल, सुरेन्द्र दत्त गैरोला, मदन सिंह राणा, शान्ति प्रसाद उनियाल एवं सुन्दर लाल बिजल्वाण का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक में प्रान्तीय पदाधिकारी हृदयराम सेमवाल, मोहन सिंह रावत, आर.एस.विरोरिया, डोईवाला शाखा के अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली ,हृषिकेश ग्रमीण के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष सब्बलसिंह राणा, शीला रतूडी, महा लक्ष्मी बिजल्वाण, पुष्पा उनियाल, शूरवीर सिंह चौहान, जबर सिंह पंवार,जोत सिंह सुरियाल,शूरवीर सिंह असवाल, राजेन्द्र सिंह भण्डारी,सौकार सिंह असवाल,शंकरदत्त पैन्यूली,विशाल मणि पैन्यूली, प्रेमसिंह चौहान, प्रेमसिंह मस्तवाल,देवेन्द्र दत्त जोशी,गुरू प्रसाद बिजल्वाण, जयपालसिह नेगी, श्रीओम शर्मा, राजेन्द्र नौटियाल,सत्य प्रसाद उनियाल, संग्राम सिंह राणा, बलवीर सिह पंवार, खुशहाल सिंह राणा, विजेंद्र सिंह रावत, भोला सिंह बिष्ट,चंदन सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत, सूरत सिंह धमान्दा, सी.एस.मनवाल,मदन लाल चौधरी, अब्बल सिंहचौहान, पूर्ण सिंहचौहान,अरविंद सिंह तोमर, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली, ओमप्रकाश थपलियाल, गोविन्द राम सेमवाल, कुशला प्रसाद भट्ट, आर.एन. रस्तोगी, विन्दु कृथ्वाण आदि उपस्थित थे।