देहरादून, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक विकास के लिए मार्गदर्शन मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणो के हृदयों में भक्तिपूर्ण दिव्य भजनों से सर्वाेच्च ऊर्जा को प्रसारित भी किया गया।
गुरुदेव आशुतोष महाराज (संस्थापक एवं संचालक, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान) के विद्वत प्रचारक शिष्यों ने विचारों के माध्यम से बताया कि गुरु प्रेम, शिष्यों के लिए एक आनंदमय आश्रय है। सतगुरु का दिव्य प्रेम साधकों के अस्थिर मन की एकमात्र औषधि हुआ करता है। इसका कभी कोई पर्याय नहीं हो सकता क्योंकि इसके स्मरण मात्र से ही शिष्य के समस्त संशय विलुप्त हो जाया करते हैं। इसी उद्देश्य पूर्ति के लिए आयोजित मासिक कार्यक्रम ने शिष्यों को अत्यावश्यक तृप्ति प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु रहेरू ‘भक्ति भावों से सुसज्जित भजन संकीर्तन, प्रेरणादायक आध्यात्मिक प्रवचन, ऊर्जा-वर्धक ध्यान सेशन।‘ भक्तिपूर्ण प्रेरणाओं द्वारा भक्तजनों के हृदयों को आध्यात्मिक विकास के लिए सक्रिय बनाया गया। कार्यक्रम का अंत प्रसाद वितरण के साथ किया गया।