देहरादून, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जिला मुख्यालय देहरादून, बाह्य न्यायालय ऋषिकेश, विकासनगर एवं डोईवाला के समस्त न्यायालयों में मोटर वाहन अधिनियम के शमनीय प्रकृति के मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु 28 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो पक्षकार अपने मोटर वाहन अधिनियम से सम्बंधित मामलांे को विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह संबंधित न्यायालय, जहाँ उसका मुकदमा लंबित है, से अनुरोध कर अपने वाद को स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हैं।