मातृशक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी आप, निर्मला गहतोड़ी से माफी मांगे कांग्रेसः अमित जोशी

देहरादून, आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने कांग्रेस  पर जमकर निशाना साधा। उन्होने एक प्रेस बयान जारी करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी द्वारा जिस तरीके से अपने संगठन के बड़े नेताओं पर आरोप लगाए गए ,उससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस में महिलाओं की कोई पूछ नहीं है।
कांग्रेस महिलाओं की कदर नहीं करती और कांग्रेस ने इस चुनाव में मातृशक्ति का अपमान करके यह सिद्ध कर दिया है। उन्हांेने निर्मला गहतोड़ी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि निर्मला जी कांग्रेस से उम्मीदवार थी लेकिन उन्होंने जिस तरीके से अपने ही नेताओं पर सहयोग ना करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है उससे साफ है कि कांग्रेस के चुनाव में उनका सिर्फ इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार ने जनता के पैसों की बर्बादी चंपावत चुनाव में की ,ठीक उसी प्रकार कांग्रेस ने भी जन भावनाओं का मखौल उड़ाने का कार्य किया है और उत्तराखंड की मातृशक्ति का अपमान किया है। आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर महिलाओं का असम्मान बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को  तुरंत निर्मला गहतोड़ी से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। अगर कांग्रेस के नेता निर्मला गहतोड़ी से माफी नहीं मांगते तो यह पूरे प्रदेश की महिलाओं का अपमान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *