देहरादून, जिला क्रीड़ा अधिकारी, शबाली गुरूंग ने अवगत कराना है कि खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून समन्वय एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, हरिद्वार द्वारा राज्य स्तरीय महिला आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में 05 से 07 जनवरी, 2023 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद देहरादून की टीम के प्रतिभाग करने हेतु जनपद स्तरीय चयन ट्रायल 29 दिसम्बर, 2022 को सांय 03ः00 बजे से पवेलियन ग्राउन्ड, देहरादून में आयोजित किये जायेंगे। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये मो0नं0-9557077786 पर सम्पर्क कर सकते हैं।