डेढ़ किलो अफीम सहित दो सगी बहनें गिरफ्तार

रुद्रपुर, झारखण्ड से उत्तराखण्ड में तस्करी कर डेढ़ किलो अफीम ला रही दो सगी बहनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी द्वारा बताया गया कि बीते रोज एएनटीएफ टीम रुद्रपुर की सूचना पर थाना पुलभटृा पुलिस व एएनटीएफ रुद्रपुर की टीमों द्वारा क्षेत्र में चौकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया। जो बरेली की ओर से रोडवेज से आ रही थी जो पुलिस की चौकिंग देखकर रोडवेज से उतर गयी थी। जिनके पास से पुलिस टीमों द्वारा लगभग डेढ़ किलो अफीम बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होने अपने आप को सगी बहने बताते हुए अपना नाम आरती मिस्री पत्नी नरेश मिस्री निवासी लातेहार झारखण्ड और आरती रविदास पत्नी रमेश रविदास निवासी गया बिहार बताया। बताया कि हम नदी में रेता बजरी का काम करते है तथा इस दौरान हमारी मुलाकात ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर के डा. प्रताप यादव से हुई। बताया कि हम दोनो बहने झारखण्ड से कई वर्षाे से डा. प्रताप यादव के लिए डेढ़ लाख रूपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम लाती है और उसे दो लाख रुपये किलो के हिसाब से बेचती है। बताया कि डाक्टर प्रताप यादव अफीम तस्करी के मामले में जेल चला गया है जिसके चलते हम दोनो आज यह अफीम झारखण्ड के दिनेश जाधव से लेकर डा. प्रताप यादव के बेटे अंकित यादव को रोडवेज बस से देने आ रही थी की पुलभटृा के पास पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आकी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *