देहरादून, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि सरकार की गैरसैंण में सत्र कराने की कोई तैयारी ही नहीं है। जब गर्मियों में सत्र कराने लायक मौसम था, तब चार धाम यात्रा का बहाना बनाया गया। अब जब सरकार के पास कड़ाके की ठंड में गैरसैंण में सत्र कराने की कोई तैयारी ही नहीं है, तो सिर्फ शिगूफा छोड़ा जा रहा है। जबकि हकीकत यही है कि सत्र देहरादून में ही होगा।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए करन माहरा ने कहा कि गैरसैंण में यदि इस समय सत्र होता है, तो वहां पुलिस कर्मियों समेत अन्य स्टाफ के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। जब बर्फ पड़ने जैसा मौसम हो गया है, तो इतनी ठंड में बिना तैयारियों के ये स्टाफ कैसे रहेगा। न तो वहां इनके लिए शेड हैं। न ही अन्य कोई और इंतजाम। ऐसे में सिर्फ वाहवाही लूटने के प्रयास नहीं होने चाहिए। सरकार को वहां तैयारी करनी चाहिए। कहा कि सरकार ने गैरसैंण में कोई काम नहीं कराया। न ही कोई तैयारी की। गर्मियों में गैरसैंण में सत्र कराने का अनुकूल मौसम था। उस समय कहा गया कि चार धाम यात्रा है। जबकि चार धाम यात्रा तो हर साल होती है और होती रहेगी। ऐसे में क्या गैरसैंण में सत्र का आयोजन ही नहीं होगा। अब जो हालात हैं, उसके लिहाज से यही लग रहा है कि सत्र फिर देहरादून में ही होगा।