हरिद्वार, समान नागरिक संहिता को लेकर बनाई गई टीम के सदस्यों ने हरिद्वार डामकोठी पर अखाड़ों के संतों के साथ बैठक की और नागरिक संहिता के संबंध में संतों की राय जानी। संतों ने नागरिक संहिता के पक्ष में अपनी राय दी। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे सामान नागरिक संहिता के सदस्य पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, मोनू गौड़, सुरेखा गंगवार हरिद्वार स्थित डामकोठी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी और अन्य अखाड़ों के महामंडलेश्वर और अन्य संतों से समान नागरिक संहिता को लेकर उनका पक्ष जाना। इस दौरान अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संतों ने समान नागरिक संहिता को लेकर अपने अपने विचार रखे।