देहरादून, पछुवादून में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पाठ किया गया। हनुमान जी को भोग चढ़ाया गया। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। हुनद्धाम में सुबह साढ़े सात बजे हनुमान चालीसा के ग्यारह पाठ किए गए। गुडरिच हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु सुंदकांड का पाठ करने के लिए पहुंचने शुरु हो गए थे। बालाजी धाम झाझरा में हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ किया गया। सभी मंदिरों में हनुमान जी को लड्डू का भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान पंडित जीवन चंद्र भट्ट, विनय प्रसाद उनियाल, मदनराज भट्ट, दिनेश अग्रवाल, अतुल महावर, रुद्र बहादुर थापा, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।